-
Advertisement
ग्रामीणों ने Seal किया कोरोना संदिग्ध परिवार का घर; अंदर बंद 12 लोगों को पड़ोसी दे रहे खाना
दनकौर। पूरे देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (Noida) के ग्रामीण इलाके से एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव में सूचना देने के बाद भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंचने पर एक कोरोना संदिग्ध परिवार के घर को ग्रामीणों ने गुरुवार रात सील (Seal) कर दिया। घर में 12 लोग बंद हैं। बताया जा रहा है कि इस परिवार की एक महिला कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी। घर में बंद इस परिवार के लोगों को पड़ोसी छत के रास्ते भोजन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Corona से लड़ने के लिए साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने CM राहत कोष में दिए 51 करोड़
जानकारी के मुताबिक, महिला का क्षेत्र के दादूपुर गांव में मायका है। महिला के मायके में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाया गया था। इसके बाद गुरुवार शाम दादुपुर गांव में संक्रमित व्यक्ति के परिवार के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से लेने पहुंची थी। इस दौरान टीम 17 लोगों को क्वारंटाइन के लिए ले गई थी, जबकि इस महिला समेत 3 लोग भाग गए थे। इसके बाद महिला चुपके से अपने ससुराल अस्तौली आ गई थी। बताया जा रहा है कि महिला के साथ उसका बच्चा भी था। इसकी जानकारी मिलते ही अस्तौली गांव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और दनकौर पुलिस को सूचना दी।
इसके बावजूद कोई नहीं पहुंचा तो देर रात गांव के युवाओं ने सभी घरवालों को बंद करके बाहर से गेट सील कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार के सभी लोगों को उनके घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है, ताकि गांव में बीमारी ना फैले। लोगों का कहना है कि इस परिवार के भोजन की व्यवस्था ग्रामीणों की तरफ से की जा रही है। उनको छत के रास्ते बाल्टी में रस्सी बांधकर भोजन व अन्य जरूरत की वस्तुएं दी जा रही हैं। इस संबंध में दनकौर कोतवाली पुलिस ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।