- Advertisement -
नई दिल्ली। निर्भया मामले (Nirbhaya gangrape case) के दोषी फांसी को टालने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अब दोषी विनय शर्मा (Vinay Sharma) ने फांसी से 3 दिन पहले राष्ट्रपति को दया याचिका (Mercy petition) भेजी है। इससे पहले राष्ट्रपति ने दोषी मुकेश की दया याचिका ठुकरा दी थी। जिसके बाद आज गैंगरेप मामले में दोषी मुकेश की खारिज हुई दया याचिका के खिलाफ दर्ज याचिका भी सु्प्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश के मामले में कहा कि इस केस में कोर्ट का दखल जरूरी नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति के समक्ष सारे दस्तावेज रखे गए और उन्होंने सब देखकर ही फैसला लिया। गौरतलब है, दिसंबर 2019 में विनय ने राष्ट्रपति से दया याचिका वापस करने की अपील की थी, जिसमें उसने दावा किया था कि उसने कागज़ात पर साइन नहीं किए थे। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य दोषी अक्षय सिंह ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने सुनवाई के लिए मान लिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच दोषी अक्षय ठाकुर की क्यूरेटिव पिटिशन पर सुनवाई करेगी। इसकी सुनवाई गुरुवार को एक बजे होनी है।
- Advertisement -