-
Advertisement
कब है मार्गशीर्ष माह की विनायक चतुर्थी? जानें सही तिथि सहित पूरी डिटेल
नेशनल डेस्क। हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह में आने वाला विनायक चतुर्थी व्रत (Vinayak Chaturthi Vrat) बेहद महत्व रखता है। यह ब्रत बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है। विनायक चतुर्थी का व्रत कर आप रिद्धि-सिद्धी के अलावा श्री गणेश जी (Ganesh Ji) को भी प्रसन्न कर सकते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान विध्नहर्ता की सच्चे मन से आराधना करने वालों की सभी समस्याएं दूर हो जाती है।
विनायक चतुर्थी सही तिथि
मार्गशीर्ष माह की विनायक चतुर्थी 16 दिसंबर 2023, शनिवार को है। आपको बता दें कि यह इस साल की आखिरी चतुर्थी (Last Chaturthi) होगी। माना जाता है कि विनायक चतुर्थी का व्रत कर आप सभी हानिकारक प्रभावों से मुक्ति पा सकते हैं।
विनायक चतुर्थी शुभ-मुहूर्त (Auspicious Time)
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 15 दिसंबर 2023 को रात 10:30 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 16 दिसंबर 2023 को रात 08 बजे खत्म होगी।
गणेश पूजा का समय- सुबह 11:14- दोपहर 01:18
समय- 02 घंटे 04 मिनट
वर्जित चंद्र दर्शन- सुबह 10.18 से रात 08.59
यह भी पढ़े:जानिए क्या हैं वो सात चीजें जिनको सिर्फ देखने से ही मिलता है पुण्य
विनायक चतुर्थी का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी व्रत कर साधक के जीवन से सारी समस्याएं दूर होती हैं और श्री गणेश जी का आर्शीवाद बना रहता है। गणेश की की कृपा से साधक को सफलता प्राप्त होती है और उसके घर में खुशियों का वास होता है। विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी (Varad Vinayak Chaturthi) भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान वरदान देने वाले होते हैं। भगवान से अपनी किसी भी मनोकामना की पूर्ति के आशीर्वाद को वरद कहते हैं। जो भी साधक विनायक चतुर्थी व्रत करते हैं, भगवान गणेश उसे ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं।