-
Advertisement
#BangaloreViolence : कांग्रेस विधायक के घर हंगामा-आगजनी, पुलिस फायरिंग में 3 की मौत, SDPI नेता Arrest
बंगलूरू। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा कथित रूप से भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट (Social media post) डालने के बाद कर्नाटक के बंगलूरू में हिंसा भड़क गई। गुस्साई भीड़ ने विधायक मूर्ति के आवास पर तोड़फोड़ की। लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ व आगजनी भी की। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक नेता मुजम्मिल पाशा को गिरफ्तार किया है। SDPI की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है। इसी संगठन का नाम हिंसा को भड़काने में आ रहा था।विधायक के घर के बाहर अतिरिक्त बल तैनात कर इलाके में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन को गिरफ्तार कर लिया है।
Congress MLA Mr Srinivas Murthy’s house’s ground floor burnt by Miscreants
Heavy police force deployed
Senior Police officers, including Police Commisioner, are at ground zero#Bangalore pic.twitter.com/MSupLpcydm
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) August 11, 2020
मामले को लेकर पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले जाने के बाद डीजे हल्ली इलाके में हुए उपद्रव में एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त समेत करीब 60 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग (Firing) भी करनी पड़ी। फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में धारा 144 लागू की गई है। उक्त पोस्ट डिलीट कर दी गई है।
Just in: Tense situation in Bengaluru's DG halli after mob torch houses, vandalise vehicles in the area.
Angry mob vandalised Congress MLA Akhanda Srinivas Murthy's house over a derogatory FB post by nephew on Prophet Mohammed. pic.twitter.com/hx9kIq7zAX
— Vishal kumar (@BJP4PALIGANJ) August 11, 2020
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति (Congress MLA Srinivas Murthy) के भतीजे की सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट के बाद लोग भड़क गए। उनका कहना था कि इस पोस्ट ने उनकी भावनाओं को आहत किया है। नाराज लोगों ने बंगलूरू में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भारी संख्या में एकत्र होकर हंगामा किया। जमकर नारेबाजी के साथ उपद्रवियों ने तोड़-फोड़ कर दी। पूरे मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए, लेकिन बवाल करना किसी भी बात का हल नहीं है। इस मामले को लेकर सद्भावना यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य व बिलाल और अन्य मस्जिदों से जुड़े लोगों ने पुलिस स्टेशन जाकर कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे के खिलाफ एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में आरोपी का अकाउंट हैक होने की बात भी कही गई थी, जिससे यह पोस्ट डाली गई थी।