-
Advertisement
मणिपुर: चुराचांदपुर में हिंसा भड़की; उपद्रवियों ने की आगजनी, पुलिस की फायरिंग
इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर (Churachandpur districts in Manipur) जिले में बुधवार रात से फिर हिंसा भड़क उठी है। जिले के थोरबुंग इलाके में लगातार फायरिंग हो रही है। पिछले 85 दिनों से जारी मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर अब सड़क से संसद तक बवाल जारी है। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र (Naked Parade on Two Women) कर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है। विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बोलने की लगातार मांग कर रहे हैं।
30 मकानों को उपद्रवियों ने आग के हवाले किया
मणिपुर के मोरेह जिले में भीड़ ने कम से कम 30 मकानों और दुकानों को आग लगा दी और सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। खाली पड़े ये मकान म्यांमार (Myanmar) की सीमा के करीब मोरेह बाजार क्षेत्र में थे। भीड़ ने मोरेह में ‘फॉरेस्ट गेस्ट हाउस’ को भी आंशिक रूप से आग लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि आगजनी के बाद भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी भी हुई। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह आगजनी कांगपोकपी जिले में भीड़ द्वारा सुरक्षा बलों की दो बसों को आग के हवाले करने की घटना के एक दिन बाद हुई। यह घटना सपोरमीना में उस समय हुई, जब बसें मंगलवार शाम दीमापुर से आ रही थीं।
यह भी पढ़े:मणिपुर हिंसा के खिलाफ सामाजिक संगठनों का शिमला में प्रदर्शन
पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मणिपुर की पंजीकरण संख्या वाली बस को सपोरमीना में रोक लिया और कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि बस में कहीं दूसरे समुदाय का कोई सदस्य तो नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि उनमें से कुछ लोगों ने बसों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि बसों को आग लगाने की घटना के संबंध में एक नाबालिग समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।