-
Advertisement
Parmar ने पनापर में 157 परिवारों को 28 क्विंटल चावल और चने बांटे
पालमपुर। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar) ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र के पनापर में 157 परिवारों को 28 क्विंटल चावल और चने वितरित किए गए। परमार ने कहा कि सरकार ने कर्फ्यू और लॉकडाउन में प्रदेश के निर्धन लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और प्रति परिवार एक किलो चना नि:शुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरा विश्व ग्रसित है और केंद्र तथा प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में अपने नागरिकों के साथ है।
ये भी पढ़ेंः पठानकोट के मशहूर अस्पताल की डॉक्टर का Corona Test आया पॉजिटिव, कांगड़ा SP ने किया अलर्ट
उन्होंने कहा कि सुलाह हल्के के 18 हजार लोगों को अभी तक 5 किलो चावल के हिसाब से लगभग 90 टन चावल वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो माह तक ऐसे परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले राशन की समीक्षा की तथा पीडीएस (PDS) में सभी को राशन समय पर उपलब्ध करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि उज्जवला योजना में भी सुलाह हल्के के 550 परिवारों को नि:शुल्क गैस रिफिल दिया गया है, जबकि प्रदेश के पात्र बुजुर्गों को भी 1 हजार रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त देने का कार्य आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मार्च माह तक प्रदेश के सभी पात्र लोगों के लंबित पेंशन केस स्वीकृत कर दिए हैं।