- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला में 10 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Vidhan sabha winter session) को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आज गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar) ने जिला के सभी अधिकारियों से धर्मशाला के तपोवन विधानसभा परिसर में बैठक की और विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। विपिन परमार ने कहा कि तपोवन (Tapovan) में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 5 बैठकें इस सत्र के दौरान आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में 576 प्रश्न होंगे।
विपिन परमार ने कहा कि कोरोना की वजह से शीतकालीन सत्र धर्मशाला (Dharamshala) में पिछली बार नहीं करवा जा सका था, लेकिन इस बार यह विधानसभा का सत्र यहां पर आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में 5 बैठकें होंगी। विधानसभा सत्र के पहले दिन पूर्व दिवगंत सदस्य को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे और उनके योगदान को याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 तारीख को गैर सरकारी सदस्य दिवस निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान अभी तक 576 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विधानसभा के दौरान सदन को सौहार्दपूर्ण तरीके से चलाया जाए। उन्होंने सभी सदस्यों से सदन की कार्रवाई में अपना सहयोग देने की अपील की है।
- Advertisement -