-
Advertisement
बकरे पर बैठकर निकली बारात, 12 साल के बच्चे की भाभी से हुई शादी-देखें Video
Viral Video News : परंपरा (Traditions) भी कई मर्तबा वक्त के साथ अजीब जैसी दिखने लगती है,लेकिन उससे छेड़छाड़ भी नहीं कर सकते,बस इन्हें निभाना पडता है। एक ऐसा ही मामला अबकी बार सामने आया है। जिसमें 12 साल का बच्चा बकरे पर बैठकर बारात लेकर जाता है और अपनी भाभी से शादी करता है। देखने-सुनने में भले ही ये अजी लगे पर ऐसा हुआ है। इसका बाकायदा वीडियो भी सामने आया है। मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh, Madhya Pradesh) के एक गांव से जुड़ा हुआ है।
टीकमगढ़ में निकली अनोखी बारात
बकरे पर बैठकर निकला 12 साल का दूल्हा
लोहिया समाज में कर्ण छेदन संस्कार में निभाई जाती है अनोखी रस्म pic.twitter.com/vXd2dZYCXD— Naresh kumar Mishra (@Naresh_IBC24) January 3, 2025
परंपरा के अनुसार यहां 12 साल के बच्चे की घोड़ी की जगह बकरे पर बैठाकर बारात निकाली जाती है। शादी (Marriage)से पहले पूरे गांव में बारात घूमती है। खास बात ये है कि बच्चे की शादी उसी की भाभी से होती है। अब हम आपको ये बता दें कि असल में ये शादी नहीं बस एक परंपरा है। ये परंपरा लोहिया समाज की है जो 400 वर्षो से चली आ रही है। यहां बड़े बेटे का कर्णछेदन शादी समारोह की तरह बड़ी धूमधाम से होता है। कर्णछेदन के दौरान बड़े बेटे को दूल्हा बनाया जाता है और उसकी बारात बकरे पर निकाली जाती है। शादी में परिवार के अलावा रिश्तेदार और पड़ोसी भी शामिल होते हैं। शादी की रस्में (Wedding Rituals) पूरे विधि विधान से होती है।
लोहिया समाज के लोग बराबर निभा रहे
टीकमगढ़ के एक गांव में ऐसी ही शादी देखने को मिली। प्रकाश अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति के बड़े पोते राघव अग्रवाल का कर्णछेदन समारोह शादी की तरह हुआ। परंपरा के अनुसार शादी से पहले दूल्हे को बकरे पर घुमाया गया। कर्णछेदन की परंपरा यहां कई पीढ़ियों से चली आ रही है। जिसे आज भी (Lohia Community) लोहिया समाज के लोग बराबर निभा रहे हैं।
-पंकज शर्मा