-
Advertisement
यहां होने जा रही है ग्रैंड तलाक पार्टी, इनविटेशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल
आमतौर पर लोग अपनी शादी का समारोह रखते हैं और उसके लिए बेहतरीन से बेहतरीन कार्ड (Card) छपवाते हैं। वहीं, अब भोपाल से एक कार्ड की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, ये कार्ड विवाह-विच्छेद समारोह (Divorce Party) का है। इस समारोह का का काफी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-कारोबारी के घर पर ED की छापेमारी, 17 करोड़ से अधिक कैश बरामद
वायरल हो रहे कार्ड में लिखा है कि दहेज प्रताड़ना सीआरपीसी 125 डीभी जीतने के बाद भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल से संरक्षण में देश का पहला विवाह विच्छेद समारोह। इसमें आप सादर आमंत्रित हैं। जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के भोपाल में 18 सितंबर को एक खास विवाह विच्छेद समारोह होने जा रहा है। यहां शादी टूटने की खुशी को अनोखे अंदाज में मनाने का फैसला लिया है। ये आयोजन 18 सितंबर को सुबह 11 बजे रायसेन रोड के फ्लोरा फार्म एंड रिसोर्ट में रखा है। इस आयोजन की खास बात ये है कि इस कार्यक्रम को एक असली विवाह समारोह की तरह रखा गया है।
बता दें कि भारत में ये विवाह विच्छेद समारोह अपनी तरह का पहला मामला है। इसका आयोजन भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल द्वारा किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष जकी अहमद का कहना है कि इस आयोजन को आयोजित करने के पीछे उनका मकसद लोगों को पुरानी जिंदगी से बाहर निकालकर नई जिंदगी में आगे बढ़ाना है।
अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम में विवाह की तरह ही जयमाला विसर्जन, बाराच निर्गम के साथ जेंट्स संगीत, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ और मानव सम्मान में कार्य हेतु सात प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विवाह से परेशान 18 पुरुषों को डिवोर्स सर्टिफिकेट (Divorce Certificate) भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह को इसलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि तलाक की प्रक्रिया में पुरुषों ने जो मानसिक प्रताड़ना झेली है, उन्हें उससे आराम मिल सके और वे अपनी जिंदगी की नए सिरे से शुरुआत कर सकें।