-
Advertisement
आखिर है क्या ये,Viral Video देख एक बार चकरा जाएगा आपका भी सिर
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती।
Marketing> pic.twitter.com/2okPPckMz0
— rareindianclips (@rareindianclips) July 27, 2025
ताजा वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपेयरिंग शॉप है। वहां पर बहुत सारे सामान रखे हुए हैं और वहीं टेबल पर दो अलग- अलग थाली में दो अलग- अलग तरह के कप रखे हैं। एक थाली में सफेद रंग के कप हैं और दूसरे वाले में लाल रंग के अलग डिजाइन वाले कप हैं। इसी दौरान एक शख्स पहले सफेद कप को फेंकता है जिससे वो बारी- बारी सभी टूट जाते हैं। इसके बाद वो लाल रंग वाले कप को टेबल पर जोर से मारता है मगर उन्हें सफेद वालों की तरफ फेंकता है। लाल वाले कप टूटते नहीं हैं और यह एक तरह का प्रमोशन लगता है।
दुकान को टूरिस्ट डेस्टिनेशन घोषित कर देना चाहिए
वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा. इस दुकान को टूरिस्ट डेस्टिनेशन घोषित कर देना चाहिए।
-पंकज शर्मा
