-
Advertisement
नहीं देखा होगा ऐसा देसी जुगाड़, शख्स ने कार को बना दिया हेलीकॉप्टर
हमारे देश में तेजस्वी लोगों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ की कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर वैगनार (Wagon R) को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर (Helicopter) बना दिया।
यह भी पढ़ें- बच्चे के पेट पर चढ़ गया विशालकाय अजगर, देखें खतरनाक वीडियो
बताया जा रहा है कि ये शख्स दिवाकर कुमार बिहार (Bihar) के खगड़िया के रहने वाले है। दिवाकर कुमार ने देसी जुगाड़ लगाकर अपनी कार को एक खूबसूरत हेलीकॉप्टर में बदल दिया। दिवाकर कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसा करने की प्ररेणा यूट्यूब से मिली। उन्होंने बताया कि कार की मॉडिफिकेशन पर उन्होंने 3.5 लाख रुपए खर्च किए हैं। दिवाकर ने बताया कि वे इसे शादी समारोह में बुकिंग के लिए इस्तेमाल करेंगे। फिलहाल, दिवाकर का ये कारनामा सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Captured this amazing #WagonR turned Helicopter Car in my hometown. This is being used to carry Bride-Groom & currently in demand during this wedding season.
Bihari Engineering! Jai Bihar.@anandmahindra @RNTata2000 @Maruti_Corp @TataMotors pic.twitter.com/bjWkPrvYRc— Abbas Naqvi (@BeingAbbasNaqvi) November 30, 2021
ट्विटर पर इस वीडियो को @BeingAbbasNaqvi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा Wagon R से बनी हेलिकॉप्टर कार को अपने होमटाउन में कैद किया। इसका उपयोग वर-वधू को ले जाने के लिए किया जा रहा है और शादी के सीजन में भारी डिमांड है। बिहारी इंजीनियरिंग! जय बिहार। वीडियो को बहुत सारे लोग लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।