-
Advertisement
हर मर्द की लाइफ ऐसी ही होती है…. मार्केट से फ्रूट खरीदने पहुंचे कपल ने किया कुछ ऐसा
Husband Wife Video: पति-पत्नी के दिलचस्प वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, और हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी के फल चुनने की प्रक्रिया में असफल साबित होता है। वीडियो में एक कपल सुपरमार्केट में फल खरीदते नजर आ रहा है। पति ने एक फल उठाया, जिसे उसकी पत्नी ने तुरंत रिजेक्ट कर दिया। यह केवल एक बार नहीं हुआ, बल्कि बार-बार पति की पसंद को महिला ने नकार दिया, जबकि फल वास्तव में अच्छे थे।
आखिर मर्द करे तो करे क्या,
जाए तो जाए कहां। pic.twitter.com/QGNEc0Wz9h— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 28, 2025
विडियो में जो फल महिला ने पसंद करके बैग में डाले थे उन्हें जब पति उसे देता है तो महिला रिजेक्ट कर देती है। पति जानबूझकर ऐसा करता है और पत्नी हर बार फलों को रिजेक्च कर देती है। वीडियो को देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा -हर मर्द की लाइफ ऐसी ही होती है…. इस वीडियो ने साबित किया है कि कपल्स के बीच की मजेदार बातचीत और असहमति हमेशा दर्शकों को हंसाने का काम करती है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
