-
Advertisement

जीत के जोश में पति ने किया कुछ ऐसा, पत्नी हो गई बेहोश, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें-हेलमेट लगाकर बाइक पर कुत्ते ने किया ट्रैवल, वीडियो हुई वायरल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही लुइस विनिंग लाइन पार करता है तो वे अपने हाथों को खुशी से सीने पर पटकने लगता है। इसी दौरान उसकी पत्नी उसकी तस्वीरें क्लिक कर रही थी, जिसे जोश-जोश में लुइस नहीं देख सका और उसने उसे टकर मार दी। साइकिल इतनी स्पीड में चल रहा था कि टकराने के बाद लुइस की पत्नी बुरी तरह से सड़क पर गिर गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वे टकराने के बाद बेहोश हो गई थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिनिश लाइन के पीछे कंक्रीट पर क्लाउडिया रोनाकेंसियो बेहोश पड़ी हुई दिखाई दे रही है। वहीं, लुइस भी जमीन पर गिरा हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों चिकित्सकीय निगरानी में है।
¿Que pasa @fedeciclismocol ? Cada vez tenemos más entre los mejores ciclistas del mundo, pero la logística local bien, gracias pic.twitter.com/mx6jeGPntW
— Katy Orrego (@Skygirl42) June 5, 2022
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस वीडियो को @Skygirl42 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक 90.4 हजार व्यूज मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो को लाइक भी कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।