-
Advertisement
इमारत में लगी आग, पिता ने दूसरी मंजिल से फेंक दिया बच्चा, देखें वीडियो
आपने आगजनी की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा। कई हादसे ऐसे होते हैं, जिनके बारे में जानकर हमारी रूह कांप जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक हादसा अमेरिका (America) में हुआ है, जहां एक पिता ने अपने बच्चे को आग से बचाने के लिए दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें:कई फीट ऊंचाई से नीचे गिरा शख्स, वायरल हुई खतरनाक स्टंट की वीडियो
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के न्यूजर्सी के साउथ रिज वुड अपार्टमेंट में एक शख्स अपने 3 साल के बच्चे के साथ अपने घर में सो रहा था तभी अचानक इमारत में आग लग गई। इसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर घर की खिड़की की तरफ गए, जहां पर नीचे सुरक्षाकर्मी खड़े थे। जिसके बाद उसने बचाव दल के कहने पर अपने बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया और फिर खुद भी कूद गया।
DRAMATIC – body camera video from sergeant shows the moment firefighters and police yell "drop the baby" to the Dad in the fire filled apartment. pic.twitter.com/LiUSU20opj
— So Brunswick PD (@SoBrunswickPD) March 7, 2022
पूरी घटना की वीडियो एक बॉडी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई है। यह कैमरा एक सुरक्षाकर्मी के शरीर पर लगा हुआ था। ट्विटर पर इस वीडियो को @SoBrunswickPD नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक तीन हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।