-
Advertisement

एयरपोर्ट पर लड़की से बरामद हुए ड्रग्स, छुपाए थे ऐसी जगह, देखें वीडियो
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जहां हर तरह की वीडियो वायरल हो जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जो कि दो साल पुरानी बताई जा रही है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं। ये वीडियो एक एयरपोर्ट की है, जहां सिक्योरिटी चेक (Security Check) के दौरान बहुत ही अनोखी जगह से ड्रग्स बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- जानिए, 800 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ के लिए क्यों जारी हुए दो करोड़ रुपए
बताया जा रहा है कि शादी के कार्ड में एक लड़की ड्रग्स छिपाकर लेकर जा रही थी। लड़की ने एयरपोर्ट (Airport) पर सिक्योरिटी से बचने के लिए शानदार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक शादी के कार्ड के अंदर से टीम को ड्रग्स बरामद हुए हैं।
A girl with #WeddingCards caught on the #Airport.
Be careful … do not take anything from anyone on the airport,
Regardless of its shape, size, item. Neither old nor young, male/female/child, anyone whosoever ! pic.twitter.com/IM64El9K1u
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 11, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी @rupin1992 ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 161.7 हजार व्यूज और करीब 6 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा प्रतिभा बहुत है हमारे यहां।