-
Advertisement

कुत्तों के सामने झूमकर नाची ये बसंती, देखें ये वीडियो
हम सभी ने शोले फिल्म ना जाने कितनी बार देखी है। गब्बर हो या फिर वीरू इस फिल्म के सभी किरदारों के डायलॉग को कोई भूला नहीं सकता। शोले फिल्म में वीरू का किरदार अभिनेता धर्मेंद्र ने निभाया था, जबकि बसंती के किरदार में हेमा मालिनी थीं। वीरू का एक डायलॉग बहुत फेमस हुआ था और वह था…… बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें एक लड़की सड़क पर कुत्तों के बीच नाच रही है । इसे देखकर लोग ‘शोले’ फिल्म के उस चर्चित डायलॉग को याद कर रहे हैं, जिसमें वीरू का किरदार बसंती से कहता है, ‘इन कुत्तों के सामने मच नाचना।’यह जबदस्त डांस वीडियो आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह से कमेंट दे रहे हैं।
Basanti इन कुत्तों के सामने …☺️😊😊😊😊
Basanti kutton ke saamne naachin….☺️☺️😊😊 pic.twitter.com/rtn4r8PpMw
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 17, 2021
यह वीडियो रात के समय का है, जिसके बैकग्राउंड में ‘जब तक है जान मैं नाचूंगी’ गाने की धुन सुनी जा सकती है। यह साफ नहीं है कि वीडियो में नजर आने वाली लड़की कौन है और कुत्तों के सामने वह क्यों डांस कर रही है। इस पर कमेंट करते हुए ए यूजर ने मस्ती भरे अंदाज में लिखा, ‘अब गब्बर तो रहा नहीं, तो बसंती चाहे कुत्तों के सामने नाचे या गाए।’
साभारः रुपिन शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…