-
Advertisement
बकरे ने उड़ाए धुएं के छल्ले, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक बकरे की वीडियो वायरल हुई है। वायरल वीडियो में बकरा अगरबत्ती के धुएं को सूंघ कर मुंह से उसके छल्ले उड़ाता हुआ नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नेपाल का है।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क के न्यूरालिंक प्रोजेक्ट को झटका, ट्रायल में शामिल 15 बंदरों की गई जान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बकरा दीये और अगरबत्ती के स्टैंड के पास खड़ा है। इसी दौरान बकरा अगरबत्ती से निकल रहे धुएं को नाक से खींचकर उसे मुंह से निकाल रहा है। ये मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है। वायरल वीडियो किसी मंदिर में शूट किया हुआ लगता है।
Goat in Nepal inhaling and exhaling smoke
📹 by unknown pic.twitter.com/KxuFce8VXC
— Domenico (@AvatarDomy2) February 6, 2022
ट्विटर पर इसी वीडियो को @AvatarDomy2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, नेपाल में एक बकरा अगरबत्ती के धुएं को सांस में भरकर उसे मुंह के जरिए छोड़ता हुआ। वीडियो को अब तक 895.3 हजार व्यूज और 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा पिछले जन्म में ये बकरा इंसान होगा और इसे सिगार की लत होगी। जबकि, दूसरे यूजर ने लिखा पहले यह पता लगाना होगा कि क्या उसे खुशबू अपनी ओर खींच रही है, अगर ऐसा नहीं है तो ये पक्का नशेड़ी बकरा है।