- Advertisement -
मातारानी के मंदिर में बकरे (Goat) की बलि देने पहुंचे एक युवक की ही बलि चढ़ गई। हुआ यूं कि उक्त युवक बलि के लिए एक बकरे को लेकर मंदिर पहुंचा था। वहां पर और भी लोग बकरे की बलि दे रहे थे। जो युवक बलि के लिए बकरों को काट रहा था, वह नशे में धुत्त था। बकरा लेकर आए युवक ने भी उसे बलि के लिए कहा। युवक बकरा पकड़े हुए था। नशे में घुत्त युवक ने बकरे की जगह युवक पर ही तेजधार हथियार चला दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। यह मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले का है। पुलिस ने मौके वारदात से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक संक्रांति के अवसर पर यहां यल्लमा देवी के मंदिर (Yallama Devi temple ) में बलि का आयोजन किया गया था। चलापथी नामक आरोपी जानवरों की बलि दे रहा था। विदित है कि 35 वर्षीय सुरेश बलि के दौरान बकरे को पकड़े हुए था। तभी अचानक चलापथी ने धारधार हथियार से बकरे की जगह सुरेश की गर्दन काट दी। पुलिस ने बताया कि चलापथी नशे में धूत था। उसने बकरे की जगह उक्त हथियार से सुरेश की गर्दन पर प्रहार कर दिया। घायल अवस्था में घायल को नजदीकि मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल (Goverment Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने घायल सुरेश को मृत घोषित कर दिया। चलापथी को पुलिस ने मौके-ए-वारदात से पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा पेश किए गए रिपोर्ट के अनुसार मृतक सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस इस एंगल से भी सख्ती के साथ जांच कर रही है कि कहीं चलापथी का सुरेश से कोई पुराना विवाद तो नहीं था।
- Advertisement -