-
Advertisement
पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद दिखा खूबसूरत नजारा, वीडियो हुई वायरल
भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मार्च को महिला विश्व कप-2022 (ICC Women’s World Cup) का चौथा मैच खेला गया। महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया। भारत की जीत के बाद अब एक बेहद खूबसूरत वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में भारतीय टीम ने पूरे विश्व का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें- एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप को भारतीय टीम लेबनान रवाना, हिमाचल से चार खिलाड़ी शामिल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद भारत की पूरी टीम पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी के पास खड़ी है। सभी छोटी बच्ची के साथ खेल रही हैं और खुश हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है और लोगों को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रही है।
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी को प्यार करतीं भारतीय क्रिकेटर.❤️ pic.twitter.com/pHsQSimtgU
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 6, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी @AwanishSharan ने पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी को प्यार करतीं भारतीय क्रिकेटर। बता दें कि मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। मैच के अंत में भारत के लिए पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा ने अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मजबूत साझेदारी निभाई। टीम इंडिया ने 245 रन का लक्ष्य रखा, जबकि पाकिस्तानी टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई।