-
Advertisement
दुबई में मजाक करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लड़की ने जड़ दिया थप्पड़
पिछले काफी लंबे समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा रहे हैं। कपिल शर्मा की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में कपिल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें कपिल एक लड़की के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडीस की 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त, सुकेश से मिली थी गिफ्ट में रकम
हालांकि, ये वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो हैं। इस वीडियो को कपिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल एक लड़की के साथ फ्लर्ट कर रहे होते हैं और लड़की से झूठ बोलना शुरू कर देते हैं। कपिल कहते हैं कि बुर्ज खलीफा उनका है और वहां खड़ी फरारी कार भी उनकी है। इसी दौरान कपिल लड़की के साथ फरारी में बैठ जाते हैं। इसी बीच वहां सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) जो कि कपिल शर्मा शो में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं, वह वहां आ जाती है और लड़की के सामने कपिल की सारी पोल खोल देती है। इसके बाद लड़की ये जानकर गुस्सा हो जाती है और कपिल को थप्पड़ जड़कर वहां से चली जाती है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @kapilsharma पर शेयर किया है। वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा जब आप दुबई में चीट करो। कपिल शर्मा की इस वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं।