- Advertisement -
सोशल मीडिया पर हर दिन बच्चों की कई वीडियो देखने को मिलती हैं। इनमें से कुछ वीडियो इतनी मजेदार होती है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही मजेदार वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक बच्चा (Child) भगवान से मां बदलने की मांग करता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपनी बुक लेकर पढ़ रहा है। वहीं, उसकी उसे होमवर्क पूरा करने को कहती दिख रही है। वीडियो में देख सकते है कि बच्चे का पढ़ाई में बिलकुल मन नहीं लग रहा है और बच्चा पढ़ाई से तंग आकर भगवान से प्रार्थना करने लगता है। बच्चा कहता है कि भगवान जी मुझे बदल के दूसरी मम्मी दे दो, कौन सी मम्मी पैदा कर दी है। लोगों को बच्चे की ये मजेदार वीडियो काफी पसंद आ रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @raavya_020316 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा 7जी वाले बच्चे। वीडियो को अब तक 3.7 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा बेटा पापा को बोलो। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा ये ऑफर नहीं मिलता पुत्तर जी।
- Advertisement -