- Advertisement -
सरकार की बहुत सारी एसी योजनाएं हैं जो आम जनता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई है लेकिन इन योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है। अगर आप बचत करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट रेगुलर सेविंग ( Recurring Deposit Regular Saving) का बेहतर विकल्प है। पोस्ट ऑफिस के किसी भी ब्रांच में यह अकांउंट महज 100 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ खुलवाया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें एकमुश्त बड़ा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बस हर महीने एक तय तारीख को इस स्कीम में निश्चित रकम जमा करनी होती है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस की RD पर 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है। इस अकांउट का एक फायदा यह भी है कि जरूरत पर आप सस्ता और आसान लोन भी ले सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस के RD अकाउंट में अगर आप ने 12 किस्त जमाकर दी है और आपका अकाउंट 1 साल तक चालू रहने के बाद बंद नहीं किया गया है, तो आप लोन लेने के लिए पात्र हैं। नियमों के मुताबिक, आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 50 फीसदी तक लोन मिल सकता है। इस लोन को एकमुश्त या समान मासिक किस्तों में रिपेमेंट किया जा सकता है। RD अकाउंट पर लोन की ब्याज दर बैंकों के पर्सनल लोन के मुकाबले कम रहती है। RD अकांउट पर लोन की ब्याज आरडी अकाउंट में डिपॉजिट पर मिल रहे ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा (RD अकाउंट का ब्याज+2%) रहती है। अभी डाकघर की आरडी पर सालाना ब्याज दर 5.8 फीसदी है, यानी अगर लोन लिया तो लोन की ब्याज दर 7.8 फीसदी रहेगी।
पोस्ट ऑफिस के RD अकाउंट पर लोन ले रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि ब्याज की कैलकुलेशन लोन अमाउंट दिए जाने की तारीख से लेकर लोन वापसी की तारीख तक की जाएगी। आरडी का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। अगर मैच्योरिटी पीरियड ( Maturity Period) पूरा होने तक लोन नहीं चुकाया जाता है, तो आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी वैल्यू से लोन और ब्याज काट लिया जाएगा। पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाने और डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है। RD को 3 साल बाद प्रीमैच्योर बंद करा सकते हैं। इसके अलावा, अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद 5 साल के लिए एक्सटेंड कराया जा सकता है।
- Advertisement -