-
Advertisement

सड़क पर भरा बारिश का पानी, शख्स ने साफ करने के लिए किया कुछ ऐसा
भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में कुछ लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है तो कुछ लोगों को ऑफिस में बारिश के पानी ने तबाही मचा दी है। बारिश (Rainfall) के पानी ने सड़कों की दशा बदल दी है। हाल ही में ऐसी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक शख्स झाड़ू से मूसलाधार बारिश के पानी को साफ करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर AC बस लॉन्च, जबरदस्त हैं फीचर्स
ये वीडियो ब्रिटेन के लंदन (London) की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में एक शख्स सड़क के बीचो-बीच बारिश के पानी को साफ करने की कोशिश हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान उसके पास से कई गाड़ियां भी गुजर रही हैं, जिससे की उस पर पानी की छींटे पड़ रही हैं। फिर भी शख्स पुरी लग्न से झाड़ू के साथ पानी साफ करने में लगा हुआ है। बता दें कि इन दिनों लंदन में भारी तूफान ने कई सड़कों और रेलवे स्टेशनों को पानी में डुबो दिया है।
The Flash flood that just happened in London is insane… the rain was incredibly mad pic.twitter.com/FxvRGIxODp
— Andrew (@AndrewsVisual) August 17, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @AndrewsVisual नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन व्यूज और करीब 3 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा मैं केवल ये मान सकता हूं कि झाड़ू वाला आदमी नाले से पत्तियों को साफ कर रहा है ताकि जलजमाव से निपटारा मिल सके। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा भाई समुद्र से पानी हटाने की कोशिश कर रहा है।