-
Advertisement
पानी में कूद गया बच्चा, मां ने डूबने से पहले ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो
जैसा कि हम सब जानते हैं कि बच्चे पर कभी कोई संकट हो या उसे कोई दुख हो तो इस बात का सबसे पहले उसकी मां को पता चलता है। मां अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए किसी हद तक भी जा सकती है। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को पानी में डूबने से बचाती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में घर को रख पाएंगे ठंडा, बस करना होगा ये काम
वायरल वीडियो में एक बच्चा स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के किनारे पर खड़ा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा चलते-चलते पानी के अंदर जंप कर देता है। इसी बीच अचानक पीछे से उसकी मां आ जाती है और उसे एक हाथ से टी-शर्ट से पकड़ कर पूल से बाहर खींचती है। ये वीडियो देखकर हर कोई मां की सराहना कर रहा है।
https://twitter.com/TheFigen/status/1520493230688808961
ट्विटर पर इस वीडियो को @The Figen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है मदर ऑफ द ईयर। वीडियो को अब तक 480.4K व्यूज और 14.6 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो को करीब 2 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा मैं अंधविश्वासी नहीं हूं, लेकिन सभी माताओं में अलौकिक क्षमताएं होती हैं जब उनके बच्चे की सुरक्षा दांव पर होती है। यह अविश्वसनीय है।