-
Advertisement
पीएम मोदी ने बच्चों से किए सवाल तो मिले मजेदार जवाब-देखें वीडियो
कर्नाटक में तूफानी चुनाव प्रचार जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को कर्नाटक (Karnataka) में थे। राजनीतिक आरोप -प्रत्यारोप के बीच कल कलबुर्गी से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जब पीएम मोदी कुछ बच्चों से मिले और उन्होंने बच्चों से मन की बात की। पीएम मोदी(PM Modi) बच्चों के साथ काफी मजाकिया अंदाज में दिखे। पीएम मोदी ने बच्चों के सामने उंगलियों से कई एक्शन किए। बच्चों ने इसे देखा और दोहराया भी।
An affectionate leader!
Before setting out for a roadshow, PM Shri @narendramodi decided to have a light-hearted interaction with children in Kalaburagi today. pic.twitter.com/oHnhoFIihm
— BJP (@BJP4India) May 2, 2023
एक बच्चे ने कहा आपके जैसा बनना है
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने बच्चों से सवाल किया कि वो क्या बनना चाहते हैं, एक बच्चे ने जवाब दिया कि वो पुलिस वाला बनना चाहता है। इसी तरह दूसरे बच्चे ने कहा कि वो डॉक्टर (Doctor) बनना चाहता है। एक बच्ची से पीएम ने पूछा तो वह कुछ नहीं बोली,उन्होंने कहा आप कुछ नहीं बनना चाहते,कुछ इस तरह के सवाल-जवाब के बीच पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि क्या कोई प्रधानमंत्री (Prime Minister)नहीं बनना चाहता। इस पर एक बच्चे ने कहा कि आपके जैसा बनना है। याद रहे कि पीएम मोदी ने कलबुर्गी में रोड शो किया, इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से अभिवादन किया।
यह भी पढ़े:किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक से पहले बकिंघम पैलेस के बाहर फेंके गए कारतूस, महल सील