- Advertisement -
आप सभी ने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। ऐसा ही एक कार ड्राइवर के साथ हुआ है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral) हुई है, जिसमें एक कार की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर होती दिख रही है। ये वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार अपनी लेन में दौड़ रही है। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कार का इंजन बुरी तरह से टूट गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हादसे में ड्राइविंग सीट के साथ वाला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि हादसे में ड्राइवर को खरोंच तक नहीं आई।
सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @meemlogy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा जब भगवान अच्छे मूड़ में हो। वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन व्यूज और 81.1 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा मौत को छू कर वापस आ गया। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा भगवान कह रहे चल तू भी क्या याद रखेगा।
- Advertisement -