-
Advertisement
क्लास में जाने से पहले टीचर ने किया ऐसा काम, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी वीडियो वायरल हो जाती हैं, जो कि हमें भावुक कर देती हैं या यूं कहें जो हमारे दिल को छू जाती हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई है, जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। ये तो सभी जानते हैं कि माता-पिता के बाद हमारे शिक्षक (Teacher) ही हमारे गुरु हैं। एक शिक्षक अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता है और उन्हें जीवन की अच्छी से अच्छी शिक्षा देता है।
यह भी पढ़ें-मिनटों में बदलें आधार कार्ड पर लगी अपनी तस्वीर, जानिए पूरी प्रक्रिया
अब जो वीडियो वायरल हुई है वो भी एक शिक्षक की है, जो कक्षा में जाने से महल अपने दुख अपनी परेशानियों को भूल कर बनावटी मुस्कान बनाकर कक्षा के अंदर जा रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर हाथ में किताब लिए क्लास की ओर जा रहा है। उसके चेहरे को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी बात से दुखी है, लेकिन जैसे ही वे क्लास के सामने पहुंचता है वह अपने चेहरे पर बनावटी मुस्कान लाने की कोशिश करने लगता है।बताया जा रहा है कि ये वीडियो चीन की है। ये टीचर बनावटी हंसी हंसते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
कोई नहीं जानता कि कोई ज़िन्दगी के कैसे दौर से गुज़र रहा है. इसलिए सबसे मुस्कुराकर मिलो, सबको मुस्कान बांटते चलो.
बेहद मर्मस्पर्शी घटना… pic.twitter.com/Yplsz5Whcq
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 24, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दिपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @ipskabra पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कोई नहीं जानता कि कोई जिंदगी के कैसे दौर से गुजर रहा है. इसलिए सबसे मुस्कुराकर मिलो, सबको मुस्कान बांटते चलो। बेहद मर्मस्पर्शी घटना। महज 15 सेकेंड की इस वीडियो को अब तक 20.7 हजार व्यूज आ चुके हैं। लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रही है। वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा बाहर से सुलझा हुआ दिखने के लिए, अंदर से बहुत उलझना पड़ता है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा हमें दिखावा सिर्फ अपनी मुस्कुराहट का करना चाहिए।