-
Advertisement

दिन-दिहाड़े स्कूटी लेकर फुर्र हो गया युवक, चोरी का तरीका देख हैरान हो रहे लोग
सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों इंस्टाग्राम एक शख्स (Thief) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में शख्स एक अलग तरीके से दिन-दहाड़े स्कूटी चुराता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वह स्कूटी के मालिक के सामने स्कूटी लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें-बच्चे ने मां के सामने रखी ऐसी फरमाइश, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सड़क के किनारे लगी स्कूटी को देखता है कि स्कुटी लॉक है या खुली है। इसके बाद उसे पता चलता है कि स्कूटी लॉक है तो वह लॉक तोड़ने के लिए बिना किसी औजार का सहारा लिए स्कूटी के साइलेंसर में कपड़ा फंसा देता है और खुद वहां से चला जाता है। इसी दौरान वहां लड़की आकर अपनी स्कूटी स्टार्ट करने लगती है, लेकिन स्कूटी स्टार्ट नहीं होती, जिसके बाद वह परेशान हो जाती है। इसी बीच वह शख्स दोबारा वहां आ जाता है और लड़की को मदद करने के लिए कहता है। वहीं, लड़की भी उसे स्कूटी की चाबी पकड़ा देती है और खुद किसी को फोन करने लग जाती है। इसी बीच चोर साइलेंसर से रूमाल निकाल कर स्कूटी स्टार्ट करके तुरंत गायब हो जाता है। वीडियो देखने के बाद लोग चोरी का ये तरीका देखकर हैरान हो रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो @be_idiotic नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 52,136 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये तरीका देश के बाहर नहीं जाना चाहिए। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा चोरी के लिए बंदे क्या दिमाग लगाया है। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब की और कहां की है।