-
Advertisement
दो बहनों ने किए ऐसे कारनामे, सोशल मीडिया पर हो रहे उनके टैलेंट के चर्चे
दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर हर दिन हमें कोई ना कोई टैलेंटेड वीडियो देखने को मिलती रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दो बहनों की वीडियो तहलका मचा रही है। वीडियो में दोनों बहनें परफेक्ट टाइमिंग के साथ सामान फेंकती हुई नजर आ रही हैं। दोनों बहनों के इस टैलेंट को देखकर हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें:दो विशालकाय अजगरों के साथ लड़के ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
वायरल वीडियो में दो बहनें अपने-अपने जूतों को पैर से उछाल कर फेंकती हैं, जो कि सीधा शू स्टैंड में जाकर गिरते हैं। इसी तरह बहनें ऐसे कई हैरतअंगेज कारनामे करती हैं। वह जो भी सामना फेंकती हैं, वह परफेक्ट तरीके से अपनी सही जगह पर गिरता है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इन बहनों के हुनर की तारीफ कर रहा है।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो @dailygameofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा टैलेंटेड सिस्टर्स। इस वीडियो को अभी तक 22,196 लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, कई सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये कैसे पॉसिबल हो सकता है। क्या ये फेक है या रियल? जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा ये बहनें तो कमाल की हैं। इनमें टैलेंट कितना कूट-कूट कर भरा हुआ है।