-
Advertisement
एक गलती और लिफ्ट में फंसा मासूम, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
Viral News: जब भी आप छोटे बच्चे के साथ लेकर कहीं निकलते हैं तो आप के एहतियात बरतने की जरूरत होती है। छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सरकती है। इस समय एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि महिला की लापरवाही कैसे एक बच्चे को भारी पड़ जाती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला लिफ्ट खुलने के बाद सबसे पहले अंदर आती है और फिर वह लिफ्ट के गेट के पास खड़ी हो जाती है ताकि वह बंद ना हो। इसके बाद एक छोटा सा मासूम खिलौने वाली गाड़ी पर सवार होकर अंदर आता है। तभी महिला बच्चे की साइकिल को लेने के लिए लिफ्ट से बाहर निकल जाती है। इसी समय लिफ्ट बंद हो जाती है।
छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
हालांकि महिला जब वह लिफ्ट को छोड़कर जा रही होती है तो वह प्लास्टिक का कोई एक डंडे जैसी दिखने वाली चीज को लिफ्ट के गेट के बीचोंबीच फंसा देती है। लिफ्ट बंद होने की स्थिति में वह उसे हाथों से उठाकर ऊपर की ओर करती है। ताकि बंद हुई लिफ्ट खुल जाए। हालांकि काफी देर बाद भी लिफ्ट नहीं खुलती है। घटना को देखकर ये साफ होता है कि एक छोटी सी गलती कितनी भारी पड़ सकती है, जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। ये पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक महिला के छोटी सी गलती से बच्चा लिफ्ट में फस गया फिर देखिए क्या होता है? pic.twitter.com/A2yAvOFoFI
— Dilip kumar (@dilipku8651) October 8, 2025
ये घटना कहां कि है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर @dilipku8651 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करने के बाद इसके कैप्शन में लिखा है: ‘एक महिला की छोटी सी गलती से बच्चा लिफ्ट में फंस गया फिर देखिए क्या होता है?’
बच्चे को अकेला न छोड़े
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर ने भी कई तरह के कमेंट्स किए हैं। लोगों ने कहा कि बच्चों के साथ लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए, खासकर ऐसी जगहों पर जहां खतरा हो सकता है, वहीं दूसरे ने कहा कि ऐसी जगहों पर बच्चे को अकेला न छोड़े।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
