-
Advertisement
बाघ के साथ नाव पर सैर करने निकली महिला, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक जीवों में से एक बाघ का अगर कोई नाम भी सुन ले तो उसके पसीने छूट जाते हैं। जबकि, एक महिला बाघ के साथ नदी में घूमती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हुई है। इस वायरल वीडियो में एक महिला बिना किसी डर के बाघ (Tiger) के साथ नाव पर बैठी हुई दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें- पार्टी में बार-बार इस शख्स को कंगना करती रहीं किस, वीडियो हुई वायरल
https://bit.ly/39wdykpवायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला छोटी नाव पर एक बाघ के साथ बैठकर नदी में चप्पू चला रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव पर आगे बैठा बाघ पानी के चारों तरफ देख रहा है। वहीं, महिला अपनी मस्ती में मुस्कुराते हुए चप्पू चला रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाघ महिला के साथ सवारी का मजा ले रहा है। इसी दौरान बीच में बाघ पानी पीता हुआ भी नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में महिला को बाघ के इतने करीब बैठे देखकर लोगों को होश उड़ गए हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mokshabybee_tigers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 199 हजार व्यूज और 19.2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये तो मेरा सपना है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा असल जिंदगी का लाइफ ऑफ पाई।