-
Advertisement
वायरल वीडियो: जब सांप की दुम पकड़कर उसे घर में ले आया यह मासूम
नई दिल्ली। बच्चे इतने मासूम (Children are so Innocent) होते हैं कि उन्हें किसी भी तरह का कोई खौफ नहीं होता। असल में वे जानते ही नहीं हैं कि डर क्या होता है। अच्छे-बुरे का फर्क न कर पाने की इस उम्र में बच्चे अक्सर ऐसी हरकत कर बैठते हैं कि मां-बाप भी डर जाते हैं। कुछ यही वाकया इस वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहा है। वीडियो में एक छोटा सा बच्चा सांप की पूंछ पकड़कर (Kid dragging a snake in to home) उसे घर के भीतर खींच लाया है। बच्चे ने ऐसा हिम्मत भरा काम किया है कि उसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हैरानी की बात तो यह है कि बच्चे की इस हरकत के बाद खुद उसके परिवार वाले भागते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े:खौफनाक किंग कोबरा घर के अंदर, फिर जो हुआ उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बैकग्राउंड में बाजीगर गाना बज रहा है हालांकि वीडियो देखने वाले खुद ही बच्चे को बाजीगर कहने पर मजबूर हो जाएंगे। बच्चा सांप की पूंछ को पकड़े हुए है और जैसे ही वक्त कमरे में एंट्री करता है वैसे इसका पूरा घर तो भागना शुरू कर देता है। घर की महिलाएं तो डर से चिल्लाने तक लगती हैं।
सांप को बाहर छोड़ आया
आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जब इस बच्चे के हाथ से सांप छुड़ाने के बजाय कोई शख्स इस बच्चे का ही हाथ पकड़ तो उसे बाहर ले जाता है। यह वीडियो जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो देखने के बाद आप बच्चे की हिम्मत को सलाम करने पर मजबूर हो जाएंगे।