-
Advertisement
नीम करौली बाबा का चमत्कार! जब-जब मंदिर गए विराट जड़ दी सेंचुरी
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Team India’s Batsman Virat Kohli)ने तीन साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट मैच में शतक बनाया है। विराट ने अहमदाबाद में हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 28 वां शतक जड़ा है। सेंचुरी के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं, तो कुछ फैंस इसे विराट पर कैंची धाम वाले नीम करौली बाबा (Neem Karauli Baba) का आशीर्वाद बता रहे हैं। दरअसल पिछले साल नवंबर में वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका के साथ (Kainchi Dham) कैंची धाम गए थे और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद (Blessings)मांगा था।
सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test between India and Australia) में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही किंग कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। विराट ने दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने लंबे समय बाद टेस्ट में शतक लगाया है। उनके इस शतक का इंतजार उनके फैंस भी लंबे समय से कर रहे थे।
CENTURY for @imVkohli 🫡🫡
He's battled the heat out here and comes on top with a fine 💯, his 28th in Test cricket. #INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/i1nRm6syqc
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
गले के चेन में लगे रिंग को चूमा
विराट पहले जब शतक लगाते थे तो खुशी से उछलते थे। हवा में पंच मारते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करते। विराट ने सबसे पहले अपना हेलमेट उतारा। फिर ग्लव्स को हाथ से निकाला। उसके बाद कोहली ने गले के चेन (Chain) में लगे रिंग को बाहर निकाला और उसे दर्शकों को दिखाते हुए चूम लिया।