-
Advertisement
आईसीसी वनडे रैंकिंग से विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम अचानक गायब
ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक आईसीसी वनडे रैंकिंग से हटा दिए गए हैं। दोनों के नाम बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग से गायब हैं। पिछले हफ्ते जब आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी की थी तो भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ दूसरे नंबर पर आ गए थे। अब रोहित और विराट का नाम अचानक आईसीसी वनडे रैंकिंग से हट गया है। आज एक बार फिर से आईसीसी ने अपनी अपडेट वनडे रैंकिंग जारी की। इसमें शुभमन गिल पहले नंबर पर हैं, लेकिन दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम आ गया।
रोहित और कोहली अभी वनडे तो खेल रहे हैं
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी दोनों खेलते रहेंगे। कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि विराट और रोहित के नाम रैंकिंग से हटना तकनीकि खराबी भी हो सकती है।वहीं फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि विराट और रोहित ने लंबे समय से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, इसलिए दोनों का नाम आईसीसी रैंकिंग से हटा दिया गया है। जब कोई खिलाड़ी लंबे समय तक किसी फॉर्मेट से बाहर रहता है या फिर उससे रिटायरमेंट ले लेता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो गए हैं, इसलिए उन्हें वहां से हटा दिया गया है, लेकिन रोहित और कोहली अभी वनडे तो खेल रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें यहां से हटाना समझ से परे है।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
