-
Advertisement
विराट कोहली को मिला आईसीसी ऑफ द मंथ अवार्ड
इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसी के चलते आईसीसी (ICC) ने उन्हें एक बड़ा सम्मान दिया है। इसके लिए विराट कोहली को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month) चुना गया है। ऐसा करके उन्होंने अक्टूबर मंथ का अवार्ड (October Month Award) जीत लिया है। विराट कोहली के साथ इस अवॉर्ड के लिए जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (All-rounder Sikandar Raza) का नाम भी नॉमिनेट किया गया था। मगर कोहली ने उन्हें पछाड़ते हुए इस अवार्ड पर कब्जा जमा लिया। वहीं सिकंदर रजा के अतिरिक्त इस अवार्ड के लिए अफ्रीका के विस्फोटक बैट्समैन डेविड मिलर का नाम भी शामिल किया गया था। टी 20 कप में विराट कोहली बहुत शानदार तरीके से खेले हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के गढ़ में जीत तलाश रही BJP, चुनावी मैदान में उतारा ये बड़ा नेता
इसमें उनकी परफार्मेंस निखरती ही गई। उन्होंने अब तक खेले गए पांच मैचों में 123 की औसत और 138.98 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं, जिनमें से उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके अतिरिक्त विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 53 गेंदों पर 82, नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर 62, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली है। वहीं इस अवार्ड के मिलने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि अक्टूबर माह के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। दुनिया भर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी (standout player) के रूप में चुने जाने से यह सम्मान मेरे लिए और भी खास हो जाता है। विराट ने इस अवॉर्ड को बाकी नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों को भी समर्पित किया जिसने अक्टूबर महीने के दौरान अच्छी बल्लेबाजी की है। इसमें उनके साथी खिलाड़ी भी शामिल हैं। उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए अपने साथी खिलाड़ियों के समर्थन का शुक्रिया अदा किया। वहीं विराट कोहली के अलावा रविचंद्रन, भुवनेश्वर कुमार और श्रेयस अय्यर भी यह अवार्ड जीत चुके हैं।