-
Advertisement
विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव की ओर चलकर किया उन्हें स्लेज, Video देखें
आबूधाबी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की नाबाद 79(43) रनों की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़कर मुंबई इंडियंस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सर्वाधिक (17) बार हराने वाली टीम बन गई। इस मैच के दौरान कोहली (Virat Kohli) ने सूर्यकुमार के साथ ऐसी हरकत की जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। मुंबई इंडियंस की पारी के 13वें ओवर की समाप्ति पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली मुंबई के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की ओर बढ़े और उन्हें स्लेज किया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें सूर्यकुमार के कोहली से दूर जाने से पहले दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को घूरते दिख रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्यों नहीं हुआ सूर्यकुमार का चयन!
अब एक तरफ जहां कोहली की इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोग ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद से लोग दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बारे में बात कर रहे हैं और इसके पीछे की वजह उनके और कोहली के बीच के मनमुटाव को ठहरा रहे हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी गई है।
I don't know whether it was about the selection or not but what Kohli has done today was not in good taste.
No matter why Naseeruddin Shah called him world's worst behaved cricketer.
.
.
.#IPL #IPL2020 #MIvsRCB#MIvRCB #ViratKohli #Kohli#SuryakumarYadav #RCB #MI#Yadav #Mumbai pic.twitter.com/KXDbaEIia0— Gandharv Sharma (@gandharvsharmaa) October 28, 2020
यह भी पढ़ें: #Laxmi_Bomb पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा, बोले – कोई ‘अल्लाह बॉम्ब’ या ‘बदमाश जीसस’ रख सकता है नाम
इस चयन के बाद मैच खेलने उतरे सूर्यकुमार ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अब विराट का इस तरह से सूर्यकुमार के पास जाकर उनको धमकाने की कोशिश करना लोगों को पसंद नहीं आया। इस पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आ रही है। सबका यही मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होने के नाते उनको किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।