-
Advertisement
हरभजन सिंह के वर्कआउट VIDEO पर विराट बोले- बहुत बढ़िया पाजी, बिल्डिंग कांप रही है
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच टीम इंडिया (Team India) के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मंगलवार को अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वो वर्कआउट करते नजर आए। अब हरभजन सिंह के इस वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा मजेदार कमेंट किया है। हरभजन सिंह को कोहली ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘बहुत बढ़िया पाजी। बिल्डिंग कांप रही है मगर थोड़ी-थोड़ी।’
यह भी पढ़ें: कल राहुल बोले थे- महाराष्ट्र में Congress डिसिजन मेकर की भूमिका में नहीं है, आज आदित्य को फोन कर दी सफा
फैन्स और दूसरे क्रिकेटरों ने भी भज्जी के इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए
https://www.instagram.com/p/CAo5Q0mByoF/?utm_source=ig_web_copy_link
भारत (India) के लिए अब तक 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हरभजन सिंह ने अपना वर्कआउट वीडियो (Workout Video) पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘एक्सरसाइज मस्ट (व्यायाम बहुत जरूरी है)।’ वहीं विराट के कमेंट के बाद फैन्स और दूसरे क्रिकेटरों ने भी भज्जी के इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए। गौरतलब है कि दुनियाभर में जारी कोरोना के कारण अगर खेल पर असर ना पड़ता तो फिलहाल कोहली और हरभजन अपनी-अपनी टीम के लिए आईपीएल के 13वें सीजन में खेल रहे होते।
यह भी पढ़ें: अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते वतन लौटे India में फंसे 179 Pakistani
हरभजन आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं
बता दें कि हरभजन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में कोहली के नेतृत्व में टी-20 खेला था। हरभजन को उम्मीद है कि वह अब भी इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। आईपीएल (IPL) में हरभजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं। इसके साथ ही वो चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक 150 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। हरभजन 2016 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।