- Advertisement -
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक अर्की में सोमवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की। इसमें विधानसभा क्षेत्र अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। बैठक में सभी ने अपने संबोधन में अर्की क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा व उनके क्षेत्र की जो भी योजनाएं लंबित पड़ी है उनके बारे अवगत करवाया। याद रहे कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद इस क्षेत्र में हुए उपचुनाव के बाद ही संजय अवस्थी विधानसभा में चुनकर गए हैं। बैठक में विचार विमर्श किया गया कि इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है तथा सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इन चुनावों में जी जान से मेहनत कर कांग्रेस पार्टी के विधायक को पुनः विधानसभा में भेजेंगे। बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि बूथ स्तर पर व पंचायत स्तर की पुरानी कमेटियों को भंग कर दिया गया है और शीघ्र ही बूथ स्तर व पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिला परिषद वार्ड समितियों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में शामिल किया जाएगा।
- Advertisement -