- Advertisement -
शिमला। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल में नवंबर- दिसंबर माह में प्रस्तावित पंचायती राज चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। एक तरफ जहां राज्य व जिला स्तर पर प्रशासन कोविड महामारी से निपट रहा है, वहीं चुनाव के लिए भी तैयारी कर रहा है, जिस प्रकार से चुनाव आयोग के आदेश होंगे राज्य सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा कि बहुत सारी पंचायतों से पुनर्सीमांकन की मांग आई थी, लेकिन कोरोना काल के चलते पुनर्सीमांकन संभव नहीं हो पाया। हालांकि सरकार ने तैयारी पूरी कर ली थी। ऐसे में नई पंचायतों का गठन इस बार नहीं हो सकेगा। इसलिए अब पूर्व की भांति चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी। हिमाचल की सभी 3226 पंचायतों के लिए मतदान होगा। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार वर्ष बनाकर चुनाव करवाए जाएंगे।
- Advertisement -