-
Advertisement
चौथी बार हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने वीरेंद्र चौहान
हमीरपुर। यहां के टाउन हॉल में रविवार को संपन्न हुए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (HGTU) के राज्य स्तरीय चुनाव (State Election) में वीरेंद्र चौहान को चौथी बार संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 630 से अधिक अध्यापकों (Teachers) ने भाग लिया। सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारी (Office Bearers) चुने गए।
संघ महासचिव पद के लिए जिला मंडी से तिलक नायक तथा कुल्लू से वित्त सचिव सुनील शर्मा चुने गए। यह चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त अरुण गुलरिया, सरोज मेहता व कुलदीप अत्री की देखरेख में संपन्न हुए। चुनाव में प्रदेश के सभी 12 जिलों के प्रधान तथा 140 खंडों के खंड प्रधान उपस्थित रहे। चुनाव के विशेष आकर्षण संघ के संस्थापक हरीश गुलेरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जो इस चुनाव के केंद्र बने रहे। एचजीटीयू जिला प्रधान राजेश गौतम ने विभिन्न जिलों से आए सभी अध्यापकों और पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है।