-
Advertisement
कृषि मंत्री Virendra Kanwar बोले: बंगाणा में स्थापित होगा प्रदेश का पहला ग्रामीण क्षेत्र का सीवरेज प्लांट
ऊना। पंचायती राज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virendra Kanwar) ने शुक्रवार को बरनोह पंचायत में भारत निर्माण सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत कोटला कला और चताड़ा में लोक भवनों की आधारशिला रखी। उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा मजबूत हो इसके लिए प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर प्रयास कर रही है। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में पीने के लिए स्वच्छ पानी, बेहतर सड़क और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर बल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र कंवर बोले: सहकारी सभाओं में होने वाली गड़बड़ियों पर #HP_Govt सख्त, करेगी कड़ी कार्रवाई
इसी के मद्देनजर उपमंडल मुख्यालय बंगाणा (Bangaana) के क्षेत्रों में चल रही पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 20 करोड़ रुपए की लागत से नई पेयजल आपूर्ति योजना तैयार की जा रही है। जिसका शिलान्यास करने के लिए प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 29 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचेंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की पहली सीवरेज परियोजना (sewerage plant) जो कि बंगाणा में ही स्थापित की जाएगी, जल शक्ति मंत्री उसका भी शिलान्यास करेंगे। कंवर ने कहा कि किसानों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं।