-
Advertisement
पूर्व MP वीरेंद्र कश्यप अनुसूचित जाति आयोग, रामलोक धनोटिया पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बनाए
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार ने पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग (Himachal Pradesh State Commission for Scheduled Castes) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सोलन शहर के रहने वाले पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप स्वर्गीय विश्वराम कश्यप के बेटे हैं। इसी तरह से जिला कांगड़ा के तहत ज्वालामुखी के रामलोक धनोटिया को हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (Himachal Pradesh State Commission for Backward Classes) का अध्यक्ष बनाया गया है। रामलोक धनोटिया (Ram Lok dhanotia) ज्वालामुखी के गुम्मर के ऊमर गांव के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: रणधीर शर्मा बने वाइस चेयरमैन व राकेश बबली को सरकार ने बनाया कामगार बोर्ड का अध्यक्ष
प्रदेश सरकार (State Govt) ने इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा कर रही जयराम सरकार (Jai Ram Govt) अब राजनीतिक नियुक्तियां कर अंदरखाते नाराज चल रहे बीजेपी नेताओं को साधने का प्रयास करने में जुटी है। जिसके चलते बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले श्री नैना देवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा को राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। रणधीर शर्मा वर्तमान में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता हैं। इसी तरह प्रदेश सरकार ने राज्य भवन और अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर डॉ राकेश कुमार बबली को नियुक्ति दी है। यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी। नियुक्ति के संबंध में राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राकेश बबली वर्तमान में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group