-
Advertisement
धर्मशाला: पहली बार भारत आया पिच सिम्युलेटर, 7 साल की बच्ची ने लगाए चौके-छक्के
धर्मशाला (रविन्द्र चौधरी)। यहां के HPCA स्टेडियम (HPCA Stadium Dharamshala) में शनिवार को जारी बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच के अलावा दर्शकों के लिए एक और बेहद दिलचस्प चीज आई है। यह क्रिकेट पिच सिम्युलेटर (Cricket Pitch Simulator) है, जिसे पहली बार भारत लाया गया है। HPCA के साथ अल्टियस स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग और इंग्लैंड की बैटफास्ट कंपनी (Batfast Company England) की साझेदारी में अत्याधुनिक क्रिकेट सिम्युलेटर क्रिकेट पिच पर शनिवार को सात साल की एक बच्ची ने चौके-छक्के लगाए और क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।
इस अनोखे वर्चुअल (Virtual) क्रिकेट पिच सिम्युलेटर ने वर्ल्ड कप मैचों का रोमांच बढ़ा दिया है। इस क्रिकेट पिच सिम्युलेटर पर आप भी दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की बॉल पर चौके-छक्के लगाने का आनंद ले सकते हैं। सिम्युलेटर का उद्देश्य किसी भी उम्र या लिंग के क्रिकेट प्रेमी को क्रिकेट की बारीकियां सिखाना और मैचों के दौरान प्रशंसकों की व्यस्तता को बढ़ाना है।
ऐसे काम करता है सिम्युलेटर
क्रिकेट सिम्युलेटर ने विश्वकप इतिहास (World Cup History) की कुछ महानतम गेंदों को फिर से बनाया। क्रिकेट सिम्युलेटर टेक्स्ट मोड में एक और फ्री-वेयर क्रिकेट गेम है। यह एक वन-मैन गेम है, जिसे सैयदुर रहमान ने क्विकबेसिक में डिज़ाइन और प्रोग्राम किया है। वह कंप्यूटिंग साइंस का ए-लेवल का छात्र है।
बच्चों को खूब आ रहा है मजा
इंग्लैंड की बैटफास्ट कंपनी की मैनेजर मिहीका बरुआ ने बताया कि बच्चे इस खेल को लेकर काफी उत्साहित हैं। बैटफास्ट कंपनी के सदस्य बिल ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले मैच के लिए दर्शकों में अधिक रोमांच है। धर्मशाला स्टेडियम में सिम्युलेटर क्रिकेट गेम सभी के आकर्षण रहा। स्कूली छात्राओं ने बताया कि इस मैच को लेकर और यहां इंटरनेशल खिलाड़ियों की गेंदों पर कैसे उन्होंने शॉट्स लगाए। बच्चों के साथ आए टीचर ने बताया कि बच्चे यहां मैच खेलकर काफी खुश हैं। इंटरनेशनल खिलाड़ियों (International Players) को देख कर उन्हें खुशी हो रही है। ऐसे आयोजनों से बच्चों की खेल के प्रति रुचि बढ़ती है।