- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज में विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या तब की गई जब वह टहलने गए थे। रंजीत बच्चन (Ranjeet Bachan) मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने रंजीत के सिर पर गोलियां मारीं। गोली लगने के कारण रंजीत की मौत हो गई। हमले में रंजीत के भाई के हाथ में भी गोली लगी, जिसके कारण वह घायल हो गया है। घायल हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हमले के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए। पुलिस और क्राइम ब्रांच हत्यारे को पकड़ने के लिए जुट गई है। रंजीत ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। वह गोरखपुर के रहने वाले थे।
- Advertisement -