-
Advertisement
तिब्बत संसद पहुंचे VHP के संगठन मंत्री
धर्मशाला। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मुकेश (Viswa Hindu Parisad Sangath Mantri Mukesh) ने आज तिब्बत के लिए समर्थन दिखाने के लिए धर्मशाला और कांगड़ा के सदस्यों के साथ मैक्लोडगंड स्थित निर्वासित तिब्बती संसद (Tibet Parliament) का दौरा किया। उन्होंने तिब्बती संसद के डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुचोंक (Achrya Yashi Punshtok) से मुलाकात की। डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुचोंक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मुकेश ने तिब्बती संसद पहुंचे थे। उन्होंने संसद पहुंचने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वीएचपी (VHP) के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल से कई बार मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। धर्म के संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। विश्व हिंदू परिषद के मौजूदा अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे सहित संगठन के अनेक लोग तिब्बती मुक्ति साधना के लिए सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मुकेश भी पहुंचे थे। उन्होंने यहां पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को तिब्बत के मुद्दों की जानकारी दी।