-
Advertisement

शिमला में दृष्टिबाधितों ने सचिवालय के बाहर किया चक्का जाम, यातायात हुआ बाधित
Visually Impaired Protest Shimla: दृष्टिबाधित संघ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। आज सुबह दृष्टिबाधितों ने शिमला में राज्य सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन (Secretariat Protest) किया। छोटा शिमला पुलिस थाने के सामने दृष्टिबाधित सड़क पर बैठ गए और यातायात अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को धरना दिया है। इस दौरान सुबह के सामय लोगों को आने जाने में दिक्कत हुई और उन्हें ऑफिस व अपने गंतव्य तक जाने के लिए संजौली से बाईपास, ढली बाईपास, विक्ट्री टनल रोड , शिमला से टॉलैंड खलीनी रोड का इस्तेमाल करना पड़े। दृष्टि बाधित संघ (Visually Impaired)बीते लंबे समय से बैकलॉग की भर्तियों की मांग कर रहा है।
मांगों को अनसुना कर रही सरकार
इससे पहले 27 मार्च को भी दृष्टिबाधितों ने चक्का जाम किया था और पुलिस के साथ बीच धक्का-मुक्की के दौरान एक दृष्टिबाधित मुख्य सड़क से नीचे पार्किंग की नाली में गिर गया। इस व्यक्ति को चोटें आई हैं। बाद में पुलिस ने उसे आईजीएमसी (IGMC)में भर्ती करवाया। दृष्टिबाधित संघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। साल 1995 के बाद से कोई भर्ती नहीं हुई है। विभिन्न विभागों में लंबित बैकलॉग कोटे के तहत भर्तियां होनी चाहिए। भर्तियां नहीं होने से दृष्टिबाधितों में सरकार के खिलाफ रोष है।
संजू चौधरी