-
Advertisement

हिमाचल सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधितों का धरना, पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई
Visually Impaired Protest: हिमाचल प्रदेश में दृष्टिबाधित संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। दृष्टिबाधितों ने आज सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया तो इस दौरान पुलिस और दृष्टिबाधितों के बीच हल्की धक्कामुक्की भी हुई। इसके बाद वे वहीं सड़क पर घरने पर बैठ गए। उन्होंने सरकार को पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। सुबह करीब 10 बजे से धरने पर बैठे बेरोजगार हटने को तैयार नहीं है। इससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। करीब एक माह से दृष्टिबाधित संघ के लोग सचिवालय के थोड़ी दूरी पर धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले शिमला के कालीबाड़ी मंदिर के नीचे अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।
बैकलॉग पदों को एकमुश्त भरने की मांग
दृष्टिबाधित संघ के सचिव राजेश ठाकुर ने बताया कि वह विभिन्न विभागों में खाली पड़े दृष्टिहीनों कोटे के बैकलॉग पदों को एकमुश्त भरने की मांग कर रहे हैं। सरकार से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं, जिसके चलते दृष्टिहीन संघ धरने के साथ कई बार चक्का जाम कर चुका है। जब वह चक्का जाम करते हैं तो उन्हें वार्ता के लिए बुलाया जाता है। लेकिन बाद में कुछ नहीं होता। पुलिस उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है। जब तक चक्का जाम चलता रहेगा जब तक कि सीएम या मुख्य सचिव उनसे मिलने नहीं आते हैं।उन्होंने कहा कि वह पिछले लंबे समय से अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे है लेकिन बजट मेंदृष्टिबाधित का ख्याल नहीं रखा गया ना ही उनको नौकरी दी जा रही है। लंबे अरसे से दृष्टिबाधित कोटे के विभिन्न विभागों में पद खाली चल रहे हैं लेकिन सरकार इसमें भर्तियां नहीं कर रही है।
संजू चौधरी