-
Advertisement
शिमला में सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधित बेरोजगारों का चक्का जाम , सरकार के खिलाफ नारेबाजी
Visually Impaired Unemployed Chakka Jam: शिमला में दृष्टिबाधित बेरोजगार लंबे समय से धरने पर बैठे हैं, सरकार तक इनकी आवाज नहीं पहुंच रही है। आज सुबह भी दृष्टिबाधित बेरोजगारों ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम होने के कारण सर्कुलर रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। ऐसे में सुबह के समय कामकाजी लोगों को पैदल चल कर अपने दफ्तर व अन्य स्थानों पर पहुंचना पड़ा।
शिमला में पिछले दो साल से धरने पर बैठे दृष्टिबाधित बेरोजगारों ने आज सुबह सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर दिया।@SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp @Agnihotriinc @rajeevbindal @VikramadityaINC #ShimlaProtest #VisuallyImpairedUnemployed #JobDemand #ChakkaJam pic.twitter.com/zgU2R72mWA
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) January 5, 2026
दृष्टिबाधित बेरोजगारों की प्रमुख मांग
दृष्टिबाधित बेरोजगारों की प्रमुख मांग विभिन्न सरकारी विभागों में दृष्टिहीन कोटे के खाली पड़े बैकलॉग पदों को एकमुश्त भरना, पेंशन राशि बढ़ाने और मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग है। इनका आरोप है कि ये पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार इनमें भर्तियां नहीं कर रही है ।दृष्टिहीन संघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि सरकार के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जब भी वे चक्का जाम करते हैं, तो उन्हें बातचीत के लिए बुलाया जाता है, लेकिन बाद में उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
दो सालों से शिमला में धरने पर बैठे है दृष्टिबाधित
दृष्टिबाधित बेरोजगार दो सालों से शिमला में धरने पर बैठे है। इस दौरान अनेक बार दृष्टिबाधित बेरोजगार नौकरी की मांग को लेकर चक्का जाम कर चुके हैं। इस दौरान की बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ पुलिस के साथ इनके टकराव के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होते रहे है। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर भी इनका एसडीएम शिमला और पुलिस अधिकारियों के साथ टकराव हुआ। उस दिन भी इन्होंने चक्का जाम किया। आज फिर से बेरोजगार सड़कों पर उतर आए है। इससे शिमला में चार किलोमीटर से भी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
संजू चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
