-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/10/volvo-buses-for-delhi-will-.jpg)
धर्मशाला में मैच के चलते लोगों के लिए दिल्ली का रास्ता हुआ लंबा
धर्मशाला। यहां 7 से 28 अक्टूबर तक HPCA स्टेडियम (HPCA Stadium) में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के 5 मैचों को देखते हुए जिला पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान (New Traffic Plan) जारी किया है। नए प्लान में धर्मशाला से दिल्ली जाने वाली वॉल्वो टूरिस्ट बसों (Volvo Tourist Buses) को वाया चड़ी-घरोह-चंबी होते हुए भेजा जाएगा। इससे धर्मशाला के यात्रियों के लिए दिल्ली का रास्ता थोड़ा लंबा होने वाला है। पुलिस के ट्रैफिक प्लान के तहत कांगड़ा से आने वाले वाहनों को वाया शीला होकर धर्मशाला लाया जाएगा। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि ट्रैफिक प्लान के तहत धर्मशाला से कांगड़ा जाने वाले वाहनों को वाया सकोह-चैतडू होते हुए भेजा जाएगा।
यह है धर्मशाला से आने और जाने का ट्रैफिक प्लान
सकोह से आने वाले वाहनों को सर्किट हाउस से ले जाते हुए कोतवाली बाजार पहुंचाया जाएगा। स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों के वाहनों को डाइट चौक से होते हुए चीलगाड़ी रोड़ से कोतवाली बाजार (Kotwali Bazar) की ओर भेजा जाएगा। धर्मशाला से खनियारा रूट पर जाने वाले वाहनों को वाया दाड़ी-कंड होते हुए भेजा जाएगा, जबकि खनियारा से धर्मशाला आने वालों के लिए दाडऩू से होते हुए फव्वारा चौक कोतवाली बाजार पहुंचाया जाएगा।
मैक्लोडगंज जाने वाले बाईपास से जाएंगे
धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले वाहनों को बाईपास (Bypass) से होकर भेजा जाएगा। मैक्लोडगंज से आने वाले वाहनों को खड़ा डंडा रोड़ से धर्मशाला लाया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के बाहर स्थित बस स्टॉप और रेडक्रॉस चौक के सामने बसों को रूकने की अनुमति नहीं होगी।
यह होंगे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
वीवीआईपी पार्किंग (VIP Parking) साई ग्राउंड में होगी। छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल दाड़ी मैदान, स्टेडियम के समीप फुटबाल मैदान, पुलिस मैदान, डीआईजी तथा डीसी कार्यालय पार्किंग तथा अचीवर्स हब स्कूल मैदान में होगा। पालमपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए जोरावर स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। मैच देखने वाले दर्शकों के लिए दाड़ी, जोरावर स्टेडियम से शटल बसों की व्यवस्था रहेगी। मैक्लोडगंज व धर्मशाला के दर्शक वाहनों को मिनी सचिवालय डीआईजी ऑफिस की पार्किंग में पार्क
करने की सुविधा होगी।
![HPCA Stadium](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/10/HPCA-Stadium.jpg)
जगमगाया धर्मशाला स्टेडियम
धर्मशाला के HPCA अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को आधुनिक लाइट्स से सजाया गया है।
वनडे वर्ल्ड कप से पहले स्टेडियम को नया लुक दिया गया है। रात के समय आधुनिक लाइट से चमकता हुआ स्टेडियम हर किसी को कर रहा अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। स्टेडियम मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक स्टेडियम को बाहर से निहार रहे हैं।
यह भी पढ़े:धर्मशाला: धौलाधार की गोद में बांग्लादेश टीम ने आज नेट पर बहाया पसीना