-
Advertisement
![Voting](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/09/Voting.jpg)
Jammu-Kashmir Elections 2024 :10 साल बाद Voting,कतार में लगे वोटर,मतदान जारी
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 First Phase Of Voting : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024) के तहत पहले चरण का मतदान (First Phase of Voting) इस वक्त चल रहा है। पहले चरण की कुल 24 सीटों पर सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं, इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में आती हैं। इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं। मतदान तीन चरणों में होने हैं।
#JKAssemblyPolls2024
A migrant voter sharing his experience casted his vote in a special polling station in New Delhi.#NoVotertoBeLeftBehind #IVote4Sure #KashmirGoesToPoll #BeAVoter@ECISVEEP @diprjk @ddnews_jammu pic.twitter.com/g8cKuIdw1M— CEO UT OF J&K (@ceo_UTJK) September 18, 2024
चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होने हैं
दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए पहली अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होने हैं। याद रहे कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) के लिए दस साल बाद वोट डाले जा रहे हैं।
-रमेश कुमार